कोरोना वायरस: क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका, दर्शकों के बगैर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच डीवाई पाटिल मैदान में खेले जाएंगे 

कोरोना वायरस ने भारत में कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार की तरफ से हर कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिससे इस वायरस से बचा जा सके. इसी बीच खबर है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली मैदान में खेले जाएंगे.

श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाड़ी दिलशान (Photo Credits-IANS)

मुंबई.कोरोना वायरस ने भारत में कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार की तरफ से हर कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिससे इस वायरस से बचा जा सके. इसी बीच खबर है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में खेली जा रही रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली मैदान में खेले जाएंगे. पुरे देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 60 से ज्यादा हो चुकी है. वही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में क्रिकेट खेलने वाले पांच देशों के दिग्गजों के बीच एक वार्षिक टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें खिलाड़ी सड़क सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है. ऐसे में अब मैच इस मैदान में खेले जाएंगे. आयोजकों की तरफ से बुधवार देर रात एक बयान में कहा गया कि देश में मौजूदा स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के सभी हितधारकों ने फैसला किया है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के बाकी बचे सभी मैच 13 मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले जाएंगे। इसी के साथ ही 13 मार्च को श्रीलंका लीजेंड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से भिड़ेगी। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: दिल्ली में पांचवें मामले की हुई पुष्टि, भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 से ज्यादा हुई

आयोजकों के बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण और राज्य में इसके बढ़ते मामलों के कारण आयोजन समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सीरीज का तीसरा चरण जो 14 से 20 मार्च तक पुणे में होना था वह डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया।  साथ ही  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल सहित बाकी सभी मैच इसी मैदान पर दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे.

(भाषा इनपुट के साथ) 

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\