COVID-19: भारतीय टीम की इस महिला खिलाड़ी को हुआ कोरोना, खुद को की आइसोलेट

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि हरमनप्रीत कौर को चार दिनों से बुखार था और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई और आज यानी मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला. हरमनप्रीत अभी ठीक हैं और घर में ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ है

भारतीय महिला T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Photo credit: Instagram)

मुंबई: एक के बाद एक क्रिकेटर कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव निकल रहे है. पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युसूफ पठान (Yusuf Pathan), इरफान पठान (Irfan Pathan), बद्रीनाथ (Badrinath) और अब भारतीय महिला T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कोरोना से संक्रमित हो गई है. कोरोना के हल्के लक्षण महसूस करने के बाद हरमनप्रीत ने कोरोना की जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई. हरमनप्रीत हाल ही में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का हिस्सा थीं. इसके बाद खेले गए टी20 सीरीज में वह चोट के कारण शामिल नहीं हो पाई थीं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- फाइनल का लुत्फ उठाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ दें

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि हरमनप्रीत कौर को चार दिनों से बुखार था और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई और आज यानी मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला.  हरमनप्रीत  अभी ठीक हैं और घर में ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ है.

बता दें कि हरमनप्रीत से पहले कई पुरुष क्रिकेटर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हाल ही में रायपुर में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले सचिन तेंदुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.सचिन के बाद इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी संक्रमित हो चुके हैं. इरफान हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई वन-डे सीरीज के दौरान पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री कर रहे थे.

हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में एक हाफ सेंचुरी के साथ 160 रन बनाए थे. हरमनप्रीत अच्छे फॉर्म में चल रही थी. इस दौरान उन्होंने 40, 36, 30 और 54 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने कुल 2 टेस्ट, 104 वनडे और 114 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में 25 विकेट के साथ 2,532 रन और टी-20 में 29 विकेट के साथ 2,186 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट में 26 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट लिए हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब 1 साल बाद मैदान पर लौटी थी. इस टीम को वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

Share Now

\