NZ vs ENG, CWC Final 2019: क्या अंपायरों की गलती की वजह से इंग्लैंड बनी विश्व चैंपियन? जानें पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल का तर्क

आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब जीता. इस जीत पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में ओवरथ्रो से इंग्लैंड को जो 6 रन मिले थे, वह गलत था. टॉफेल ने कहा अंपायर से गलती हुई और इसका फायदा इंग्लैंड को मिला, क्योंकि ना सिर्फ 1रन एक्स्ट्रा इंग्लैंड के खाते में जुड़ा बल्कि स्टोक्स भी स्ट्राइक पर वापस आ गए.

पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल 2019 में इंग्लैंड (ENG) ने न्यूजीलैंड (NZ) को हराकर पहली बार खिताब जीता. बताना चाहते है कि इस जीत पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल (Umpire Simon Taufel) ने कहा कि मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में ओवरथ्रो से इंग्लैंड (ENG) को जो 6 रन मिले थे, वह गलत था. आईसीसी (ICC) के नियमानुसार इंग्लैंड को 6 की जगह पांच रन ही मिलने चाहिए थे, क्योंकि ओवर थ्रो के दौरान दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर पाए थे.

ज्ञात हो कि फाइनल मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. इसी ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑन साइड में शॉट मारकर दूसरा रन लेना चाहा. तभी वहां मौजूद मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने स्टंप्स की ओर थ्रो किया. गेंद स्टोक के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गई. अंपायर ने बाउंड्री के चार और बल्लेबाजों द्वारा दौड़े गए दो रन इंग्लैंड (England) के खाते में जोड़ दिए. पूर्व अंपायर टॉफेल (Simon Taufel) के अनुसार, यहीं अंपायर से निर्णय में गलती हुई. यह भी पढ़े-Eng vs NZ, CWC 2019: इंग्लैंड की जीत के बाद जश्न छोड़कर भागे मोईन अली और आदिल राशिद, जानिए वजह

टॉफेल (Simon Taufel) ने कहा कि साफ तौर पर अंपायर से गलती हुई और इसका फायदा इंग्लैंड (ENG) को मिला, क्योंकि ना सिर्फ एक रन एक्स्ट्रा इंग्लैंड के खाते में जुड़ा बल्कि स्टोक्स (Ben Stokes) भी स्ट्राइक पर वापस आ गए. अगर उस वक्त इंग्लैंड (ENG) को 6 की बजाए 5 रन ही दिए जाते तो उसे आखिरी दो गेंद में चार रन की जरूरत होती. यह भी पढ़े-Eng vs NZ, CWC 2019: रोहित-युवराज को रास नहीं आया ICC का बाउंड्री वाला नियम, ट्वीट कर लिखी ये बातें

गौर हो कि आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) इतिहास में पहली बार फाइनल में सुपर ओवर खेला गया. यह भी पहली बार हुआ, जब मैच और सुपर ओवर (Super Over) दोनों टाई हो गए. सुपर ओवर (Super Over) में इंग्लैंड (ENG) ने 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड (NZ) ने इस लक्ष्य की बराबरी तो कर ली, लेकिन जीत के लिए जरूरी एक रन बनाने से चूक गया. जिसके बाद आईसीसी (ICC) के नियम के अनुसार ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड (England) को विजेता घोषित किया गया. पूरे मैच में इंग्लैंड (ENG)  ने 26 और न्यूजीलैंड (NZ) ने 17 बाउंड्री लगाईं.

Share Now

\