भारत के इन 5 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में खेले हैं सर्वाधिक गेंदे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 142 गेंद में चार चौके की मदद से 42 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारने में जुटे हैं. पुजारा के इस साहसिक पारी की चारों तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है.

चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Getty Images)

नहीं दिल्ली, 9 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 142 गेंद में चार चौके की मदद से 42 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारने में जुटे हैं. पुजारा के इस साहसिक पारी की चारों तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. बात करें टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारत के लिए सर्वाधिक गेंदे खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम देश के लिए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक गेंदे खेलने का रिकॉर्ड है. पुजारा ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 525 गेंदों का सामना करते हुए 202 रनों की डबल सेंचुरी पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैदान में नई चाल, इस तरह फंसा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):

पुजारा के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम देश के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आता है. द्रविड़ ने साल 2004 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 495 गेंदों का सामना करते हुए 270 रनों की उम्दा पारी खेली थी.

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu):

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है. सिद्धू ने साल 1997 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 491 गेंदों का सामना करते हुए 201  रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: मैदान में चीते से कम नहीं हैं Ravindra Jadeja, पलक झपकते ही Steve Smith को लौटाया पवेलियन, देखें वीडियो

रवि शास्त्री (Ravi Shastri):

टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है. शास्त्री ने देश के लिए साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 477 गेंदों का सामना करते हुए 206 रनों की शानदार पारी खली थी.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar):

इस लिस्ट में पांचवां नाम देश के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का आता है. गावस्कर ने देश के लिए 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ 472 गेंदों का सामना करते हुए 172 रनों की उम्दा पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सचिन तेंदुलकर के जिस जर्सी नंबर को लेकर देश में हुआ बवाल, उसी जर्सी नंबर को पहनकर विल पुकोव्स्की ने किया टेस्ट डेब्यू

बता दें कि सुनील गावस्कर ने देश के लिए 125 टेस्ट मैच खेलते हुए 214 पारियों में 51.1 की एवरेज से 10122 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 34 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 236 रन है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 108 वनडे मैच खेलते हुए 102 पारियों में 35.1 की एवरेज से 3092 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\