Cheteshwar Pujara Completes 10 Years in International Cricket: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, सपोर्ट के लिए फैंस का किया शुक्रिया
चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

गांधीनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच नौ अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला. इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन गेंद में एक चौका की मदद से चार रन की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंद में सात चौके की मदद से 72 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.

भारतीय क्रिकेट टीम में 10 साल पूरा करने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार यानि आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेटर के तौर पर 10 साल पूरे करने के लिए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. राजकोट में क्रिकेट खेलते हुए बड़ा हुआ, जब पिता की नजरों के सामने खेलता था. कभी सोचा नहीं था कि यह सफर यहां ले आएगा. सभी फैंस का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. टीम के लिए और अधिक योगदान देने के लिए हमेशा तैयार हूं.'

यह भी पढ़ें- पैट कमिंस ने कहा- चेतेश्वर पुजारा के सामने गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अबतक 77 टेस्ट मैच खेलते हुए 128 इनिंग्स में 5840 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 206 रन है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए पांच वनडे मैच खेलते हुए पांच इनिंग्स में 51 रन बनाए हैं. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन है. वहीं बात करें आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 30 मैच खेलते हुए 390 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है.