Canada vs Nepal, 32nd Match 1st Inning Scorecard: नेपाल ने कनाडा को दिया 182 रनों का लक्ष्य, संदीप लामिछाने ने खेली शानदार पारी; यहां देखें CAN बनाम NEP की पहली पारी का स्कोरकार्ड

अंक तालिका में कनाडा की टीम 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं नेपाल की टीम ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. नेपाल ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान नेपाल की टीम को महज एक मुकाबले में जीत और पांच में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. नेपाल की टीम अंत तालिका में सातवें स्थान पर है.

संदीप लामिछाने (Photo Credits: Twitter)

Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 32वां मैच आज यानी 22 सितम्बर को कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग सिटी (King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड (Maple Leaf North-West Ground) में रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. कनाडा ने अब तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान कनाडा की टीम 6 में जीती और 4 में हार के हार का सामना किया हैं.

अंक तालिका में कनाडा की टीम 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं नेपाल की टीम ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. नेपाल ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान नेपाल की टीम को महज एक मुकाबले में जीत और पांच में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. नेपाल की टीम अंत तालिका में सातवें स्थान पर है. How To Watch Canada vs Nepal, 32nd Match Live Streaming In India: कनाडा और नेपाल के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इससे पहले नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 36 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद गुलसन झा और सोमपाल कामी ने मिलकर पारी को संभाला. नेपाल की पूरी टीम 46.1 ओवर में महज 181 रन बनाकर सिमट गई. नेपाल की तरफ से संदीप लामिछाने ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. संदीप लामिछाने के अलावा गुलसन झा ने 34 रन बनाए.

कनाडा की ओर से कलीम सना ने घातक गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कलीम सना के अलावा हर्ष ठाकर और डिलन हेइलिगर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. कनाडा की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 182 रन बनाने हैं.

Share Now

\