PAK vs ENG 3rd Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर बनाए 187 रन, इंग्लैंड अभी भी 80 रन आगे, सऊद शकील 72 रन बनाकर नाबाद

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 62 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 बना लिए है, जिसमें में सबसे ज्यादा सऊद शकील 72 रन बनाकर नाबाद है. नोमन अली 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. वही, इंग्लैंड के लिए जैक लीच 1, गस एटकिंसन 1, शोएब बशीर 2, रेहान अहमद 3 विकेट चटकाएं हैं. इंग्लैंड के पास अभी 80 रन की बढ़त हैं.

सऊद शकील (Photo Credit: X Formerly As Twitter

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल 25 अक्टूबर(शुक्रवार) को रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 62 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 बना लिए है, जिसमें में सबसे ज्यादा सऊद शकील 72 रन बनाकर नाबाद है. नोमन अली 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. वही, इंग्लैंड के लिए जैक लीच 1, गस एटकिंसन 1, शोएब बशीर 2, रेहान अहमद 3 विकेट चटकाएं हैं. इंग्लैंड के पास अभी 80 रन की बढ़त हैं. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी 194 रन पीछे हैं. पाकिस्तान की तरफ शान मसूद नाबाद 16 रन और सऊद शकील नाबाद 16 रन बनाकर नाबाद थे.. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच, गस एटकिंसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट चटकाए.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 68.2 ओवर में 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इंग्लिश टीम का आगाज शानदार रहा था और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 56 रन बोर्ड पर लगा दिए. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जेमी स्मिथ के अलावा बेन डकेट ने 52 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को नोमान अली ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए. साजिद खान के अलावा नोमान अली ने तीन विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल और भी ज्यादा रोमांचक हो गया हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 169 रनों का टारगेट, सईम अयूब और सलमान आगा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\