आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) के गेंद पर अंगूठे में चोट लगने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सोशल मीडिया पर चल रहे BottleCapChallenge को एक्सेप्ट करते हुए धवन ने एक ही शॉट में बॉटल के कैप को जमीन पर गिराया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय टीम से हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने BottleCapChallenge को एक स्टेप आगे ले जाते हुए बल्ले से बॉल को हिट करते हुए बॉटल का कैप खोला था. जिसके बाद युवराज ने इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड करते हुए ब्रायन लारा, शिखर धवन, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को ऐसा करने के लिए चैलेंज किया था.
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इस तरह समय बिता रहे हैं शिखर धवन, देखें वीडियो
Here’s my version of the #bottlecapchallenge . The challenge goes out to @BrianLara @SDhawan25 @henrygayle and @sachin_rt who has to take this challenge as a left hander 😎 pic.twitter.com/fdZXSUEXJb
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2019
शिखर धवन ने युवराज के इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए एक ही शॉट में बॉटल के कैप को जमीन पर गिरा दिया. धवन ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि युवी पाजी यह मेरा BottleCapChallenge है, और धवन ने अपने कैप्शन में ये भी लिखा कि यह पहली बार है जब मैं अपनी चोट के बाद अपना बल्ला उठा रहा हूं.