Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी. यह सीरीज न केवल भारत के लिए अहम है, बल्कि कोहली के लिए कई रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका भी लेकर आ रही है. आइए, उन 6 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें कोहली इस सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज( Test Series) का आगाज 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के पर्थ स्टेडियम(Perth Stadium) से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी. यह सीरीज न केवल भारत के लिए अहम है, बल्कि कोहली के लिए कई रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका भी लेकर आ रही है. आइए, उन 6 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें कोहली इस सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बन सकता है टीम इंडिया के लिए काल, धाकड़ पर्थ में पहले टेस्ट से हुआ बाहर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह संस्करण विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. उनकी फॉर्म और रिकॉर्ड्स के प्रति जुनून उन्हें नए मुकाम तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली इन उपलब्धियों को हासिल करें और टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाएं
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 458 रन की जरूरत है. इस उपलब्धि के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने अब तक 6 शतक लगाए हैं. अगर वह इस सीरीज में 4 और शतक लगा देते हैं तो वह जैक हॉब्स को पीछे छोड़ते हुए 10 टेस्ट शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया में 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के लिए 574 रन की दरकार है. यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बना देगी.
ऑस्ट्रेलिया में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय: अगर विराट कोहली दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.
एडिलेड ओवल पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज: एडिलेड ओवल में अब तक विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें इस मैदान पर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 102 रन की जरूरत है, जिससे वह एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.
एडिलेड ओवल पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज: एडिलेड ओवल में कोहली और जैक हॉब्स के नाम अब तक 3-3 शतक हैं. अगर कोहली इस मैदान पर एक और शतक लगाते हैं तो वह एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.