जन्मदिन विशेष: फिरकी के बादशाह शेन वॉर्न का आज है 49वां जन्मदिन, इंडिया से रहा है खास नाता

विश्व के महानतम खिलाडियों में एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का आज 49वां जन्मदिन है. शेन वॉर्न को हर कोई फिरकी के बादशाह के नाम से जानता है.

शेन वॉर्न (Photo: @ShaneWarne/Twitter)

विश्व के महानतम खिलाडियों में से एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का आज 49वां जन्मदिन है. शेन वार्न का जन्म 13 सितंबर, 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुआ था. उन्हें हर कोई फिरकी के बादशाह के नाम से जानता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 4 जून 1993 को एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के कप्तान माइक गेटिंग को वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. वॉर्न की इस गेंद को ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ के नाम से जाना जाता है.

शेन वॉर्न के क्रिकेट जगत से सन्यास लेने के बाद आज तक ऑस्ट्रेलिया में उनके जगह की भरपाई कोई गेंदबाज नही कर पाया है. ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर शेन वॉर्न के नाम 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का श्रेय श्रीलंकाई दिग्गज मुथैय्या मुरलीधरन का है और उनके बाद दूसरे नंबर पर शेन वार्न ही हैं. वही वनडे में इस गेंदबाज के नाम 194 मैच में 293 विकेट दर्ज है. इसके अलाना शेन वार्न के नाम 10 बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट, और 37 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल करने का रिकार्ड है.

इंडिया से खास रिश्ता:

शेन वार्न का इंडिया से खास रिश्ता रहा है. इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ ही किया था. आईपीएल के पहले संस्करण में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का मौका मिला. वे एक कप्तान और कोच के रूप में पूरी तरह सफल रहे और राजस्थान को पहला खिताब अपने ही कप्तानी में दिलाया था.

कॉन्ट्रोवर्शियल जीवन:

शेन वार्न के नाम कई कॉन्ट्रोवर्शियल कहानिया भी है. यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहा. ड्रग्स के कारण बैन या पत्नी सिमोन से तलाक, लिज हर्ले और फिर प्ले ब्वॉय मॉडल एमिली स्कॉट से अफेयर, यह शेन वार्न की जिंदगी की वह कड़ी हैं, जिनके कारण वे लगातार चर्चा में बने रहे. उनके करीबियों की मानें तो शेन वार्न जितने कॉन्ट्रोवर्शियल हैं, उतने ही रोचक भी है.

Share Now

\