बर्थडे स्पेशल: जो कारनामा गौतम गंभीर ने कर दिखाया, वो सचिन भी नहीं कर पाए थे

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक समय में बेस्ट सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर का आज 37वां जन्मदिन है.

गौतम गंभीर (Photo Credit: PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक समय में बेस्ट सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर का आज 37वां जन्मदिन है. गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली में हुआ था. गंभीर एक बिजनेस क्लास फॅमिली से सम्बन्ध रखते हैं, मगर उन्होंने बिजनेस छोड़ क्रिकेट को अपनाया. गंभीर 10 साल की ही उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे, और जीवन के 22वें पड़ाव पर गंभीर ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से टीम इंडिया में पदार्पण किया. गंभीर ने टेस्ट करियर की शुरुआत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

गंभीर ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. गंभीर के नाम कई सारे रिकार्ड्स दर्ज है. उन्होंने खराब हालत में कई बार टीम को जीत दिलाई. गौतम गंभीर के नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज है, उन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाया है. वह लगातार चार टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले वे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए थे और फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसके वजह से टीम इंडिया नें वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.

फिलहाल गौतम गंभीर भारतीय टीम से बाहर चल रहे है. लेकिन वो लगातार घरेलु मैच खेल रहे हैं. गौतम गंभीर की छवि एक क्रिकेटर के साथ-साथ एक देशभक्त और समाज सेवक के रूप में भी है, और वो लोगों को देश सेवा के लिए प्रेरित भी करते रहते हैं. खेलों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें वर्ष 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था.

Share Now

\