बर्थ-डे ब्यॉय ईश सोढ़ी ने करो या मरो के मुकाबले में भारत को हराकर हासिल की उपलब्धि

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को हुए करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से जबरदस्त मात दी. इस मैच के हीरो रहे ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट अपने नाम किया.

बर्थ-डे ब्यॉय ईश सोढ़ी ने करो या मरो के मुकाबले में भारत को हराकर हासिल की उपलब्धि
ईश सोढ़ी (Photo Credits: Insta)

दुबई, 1 नवंबर: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को हुए करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से जबरदस्त मात दी. इस मैच के हीरो रहे ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट अपने नाम किया.यह भी पढ़े: ईश सोढ़ी ने बताया कैसे भारत पर बना दबाव, कैसे न्यूजीलैंड ने स्टार भारतीय बल्लेबाजों को रोका

उनका यह प्रदर्शन आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा. लेग स्पिनर सोढ़ी ने भारत के खिलाफ कड़ी गेंदबाजी करके न सिर्फ मैच को जीता, बल्कि उनको लगभग टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके. सोढ़ी ने अपने जन्मदिन पर यह उपलब्धि हासिल की.

भारत ने न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कीवि ने महज 14.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. लुधियाना में जन्मे स्पिनर सोढ़ी ने यूट्यूब पर शेन वार्न और अनिल कुंबले के वीडियो देखकर गेंदबाजी करना सीखा और अपनी प्रतिभा को निखारा.

Share Now

संबंधित खबरें

CPL 2025 Full Schedule And Squads: इस दिन से शुरू हो रहा हैं कैरेबियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न, बस एक क्लिक पर देखें सभी टीमों के सदस्य, शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और लीग से जुड़ी सभी डिटेल्स

Kal Ka Mausam, 14 August 2025: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Likely Asia Cup 2025 Squad For Team India: एशिया कप के लिए कुछ ऐसी नजर आ सकती हैं टीम इंडिया का स्क्वाड, ये हैं सबसे तगड़े दावेदार

सेबी ने नए प्रस्ताव में एल्गोरिथम ट्रेडिंग की परिभाषा तय की, ब्रोकर्स के लिए नियमों में भी किया बदलाव

\