भुवनेश्वर कुमार ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, शिखर धवन ने ऐसे लिए मजे

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पत्नी नुपुर के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में भुवनेश्वर अपनी पत्नी के साथ समंदर किनारे पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

भुवनेश्वर कुमार ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, शिखर धवन ने किया ट्रोल (Photo Credits: Instagram/ @imbhuvi | Getty Images)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी पत्नी नुपुर के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में भुवनेश्वर अपनी पत्नी के साथ समंदर किनारे पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं. भुवनेश्वर ने फोटो को शेयर करते हुए दिल वाले इमोटिकॉन का प्रयोग किया है. फैन्स इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं. अभी तक इस तस्वीर पर 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार की इस फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भुवनेश्वर को ट्रोल करते हुए लिखा कि, "हाये मेरा आशिक." एक नजर डालिए इस पोस्ट पर:-

यह भी पढ़ें:- ये हैं भारतीय क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां

शिखर धवन द्वारा किया गया कमेंट (Photo Credits: Instagram/ @Imbhuvi)

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन दोनों ही वर्ल्ड कप 2019 के दौरान चोटिल हो गए थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार की मासपेशियों में खिंचाव आ गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने टीम में कमबैक कर लिया था. शिखर धवन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके अंगूठे में चोट आई थी और इस वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था.

Share Now

\