IPL 2021 से पहले नए लुक में दिखे एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को एमएस धोनी की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वह स्पंकी लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही यह फोटो फैंस के बीच वायरल हो गया. फैंस को लग रहा हैं कि एमएस धोनी का नया लुक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के विज्ञापन के लिए है.
मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. धोनी की अगुवाई में सीएसके की नजर खिताब पर होगी. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले धोनी एक बार से नए लुक में नजर आए. धोनी के इस नए लुक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा दिया हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए UAE पहुंची सीएसके की टीम, मुंबई इंडियंस के साथ होगा पहला मुकाबला
आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को एमएस धोनी की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वह स्पंकी लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही यह फोटो फैंस के बीच वायरल हो गया. फैंस को लग रहा हैं कि एमएस धोनी का नया लुक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के विज्ञापन के लिए है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी. सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.
स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर धोनी का फोटो शेयर करते हुए डिस्क्लेमर लिखा, 'आईपीएल से पहले एमएस धोनी किसी नई चीज में हैं. असली पिक्चर के लिए हमारे साथ बने रहिए.'
बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है. इस साल की शुरूआत में एमएस धोनी ने साधु रूप अपनाया था.
इससे पहले एमएस धोनी बिलकुल नई स्टाइल और दाढ़ी के साथ नजर आए. हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'लेजेंड धोनी... शानदार लुक... हमारे लेजेंड माही के लिए हेयरकट और दाढ़ी बनाकर बड़ा मजा आया.'
सीएसके के भारतीय खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं. सीएसके की टीम दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं. सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एमएस धोनी के साथ यूएई गए हैं. चेन्नई ने सात मैचों में से पांच मैच जीते थे और वो 10 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर थी.