पाकिस्तान का बहिष्कार करने के लिए आईसीसी को पत्र लिखेगा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और प्रशासकों की समिति (CO) की बीच शुक्रवार को हुई बैठक आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले सकी.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और प्रशासकों की समिति (CO) की बीच शुक्रवार को हुई बैठक आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले सकी. सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने बीसीसीआई से कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक पत्र लिखे, जिसमें वह आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों का बहिष्कार करने की बात कहे.
राय ने बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम आईसीसी को जो हमला हुआ उसे लेकर अपनी चिंता के बारे में लिखेंगे. साथ ही खिलाड़ियों, अधिकारियों और हर किसी की सुरक्षा पर ध्यान देने के बारे में भी लिखेंगे." उन्होंने कहा, "हम क्रिकेट समुदाय को बताएंगे कि भविष्य में हमें उन देशों के साथ खेलने पर गंभीर फैसला होना होगा, जहां से आतंकवाद को पनाह मिलती हो."
यह भी पढ़ें: इंडिया-ए के बल्लेबाजी कोच को लेकर बीसीसीआई और सीओए के बीच हुआ विवाद, राहुल द्रविड़ हैं मुख्य कोच
बैठक में राय और सीओए की अन्य सदस्य डायना इडुल्जी ने विश्व कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर यथास्थिति का आंकलन करने का फैसला किया है. राय ने कहा, "16 जून का मैच अभी काफी दूर है. हम इस मैच पर फैसला बाद में लेंगे और इस पर सरकार से बात करेंगे."