क्या रवि शास्त्री पर गिरेगी गाज? बीसीसीआई ने शुरू की कोच की तलाश

आईसीसी वर्ल्डकप में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में है. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने मुख्य कोच और सहयोगी स्टॉफ के लिए उपयुक्त और इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को भी फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करना होगा.

रवि शास्त्री (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2019) में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन में है. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने मुख्य कोच और सहयोगी स्टॉफ के लिए उपयुक्त और इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच के अलावा गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच, क्षेत्ररक्षण कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रैंथ एंड कंडिशनिंग कोच (ट्रेनर) और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के आवेदन मांगे हैं.

वही भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करना होगा. सबकी निगाहें फिलहाल इस बात पर टिकी हुई है कि क्या आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) जीतने का मौका गंवाने के बाद रवि शास्त्री को एक और मौका दिया जाएगा या नहीं? यह भी पढ़े-IND vs NZ, CWC Semi Final 2019: हार के बाद क्या कोच रवि शास्त्री दे पाएंगे इन मुश्किल सवालों का जवाब?

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर हैं. इन तीनों का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे के कारण विश्व कप (World Cup) के बाद 45 दिन तक बढ़ाया गया है. हालांकि टीम इंडिया (Team India) को नया ट्रेनर और फिजियो मिलना तय है क्योंकि शंकर बासु और पैट्रिक फरहार्ट भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में हार के साथ ही सहयोगी स्टाफ से हट गये थे.

गौरतलब है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को साल 2017 में टीम इंडिया (Team India) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. इससे पहले रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अगस्त 2014 से जून 2016 के बीच भारतीय टीम के निदेशक भी रह चुके हैं।

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\