BCCI ने नए कोचिंग स्टाफ के लिए मंगाए आवेदन, यहां पढ़ें अप्लाई करने की क्या है अंतिम तारीख

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए विज्ञप्ति निकाली है. विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने एनसीए के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के आवेदन मांगे हैं. जो भी व्यक्ति इन पदों के लिए खुद को उपर्युक्त समझता है वह बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2021 है.

बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 22 अगस्त: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) के लिए विज्ञप्ति निकाली है. विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने एनसीए के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के आवेदन मांगे हैं. जो भी व्यक्ति इन पदों के लिए खुद को उपर्युक्त समझता है वह बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2021 है.

इसके अलावा बीसीसीआई ने एनसीए के 11 कोचों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का फैसला नहीं लिया है. इसमें पांच कोच टीम इंडिया के खिलाड़ी भी रह चूके हैं, जिनका नाम क्रमशः ऋषिकेश कानितकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, सुजीत सोमसुंदर और रमेश पोवार है.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं टीम इंडिया में मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट

बीसीसीआई ने हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच के लिए भी विज्ञप्ति निकाली थी, लेकिन एनसीए के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने इस पद में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

ऐसे में एक बार फिर बीसीसीआई ने एनसीए हेड कोच के आवेदन की तारीख को आगे बढाया है. विज्ञप्ति के अनुसार एनसीए हेड कोच के लिए अब 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं.

Share Now

\