BCCI के कांट्रैक्ट में धोनी को नहीं मिली जगह, हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हरभजन ने पूर्व भारतीय कप्तान के बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किये जाने की खबर पर यह प्रतिक्रिया दी. पिछले सत्र में धोनी अनुबंधित सूची की ए कैटेगरी में थे.
Dhoni Not In BCCI Contract Players List: आफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन कर भी लें तब भी उनके फिर से भारत के लिये खेलने की संभावना नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हरभजन ने पूर्व भारतीय कप्तान के बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किये जाने की खबर पर यह प्रतिक्रिया दी. पिछले सत्र में धोनी अनुबंधित सूची की ए कैटेगरी में थे.
यह पूछने पर कि क्या धोनी विश्व टी20 में खेलेंगे क्योंकि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है. इस पर हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह (धोनी) फिर भारत के लिये खेलेंगे क्योंकि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह (2019) विश्व कप तक ही खेलेंगे. वह आईपीएल की तैयारी कर रहा होगा. ’’
यह भी पढ़े: धोनी ही नहीं इस बड़े खिलाड़ी को भी BCCI के कांट्रेक्ट में नहीं मिली जगह
हरभजन से जब पूछा गया कि धोनी के पास आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की विश्व टी20 टीम में जगह बनाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहेगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो भी वह भारत के लिये खेल पायेगा.’’