IPL 2022 में 10 टीमें करेंगी शिरकत, BCCI ने दी मंजूरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक जारी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जानें वाले हैं और उन पर विचार-विमर्श जारी है. वहीं खबरों की माने तो इस बैठक के कई फैसले आने भी शुरू हो गए हैं. खबर के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आठ टीमों के बजाय अब 10 टीमें शिरकत करेंगी.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

गांधीनगर, 24 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) का अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक महत्वपूर्ण बैठक जारी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जानें वाले हैं और उन पर विचार-विमर्श जारी है. वहीं खबरों की माने तो इस बैठक के कई फैसले आने भी शुरू हो गए हैं. खबर के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में आठ टीमों के बजाय अब 10 टीमें शिरकत करेंगी.

बता दें कि मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) में आठ टीमें हिस्सा लेती हैं. खबरों के मुताबिक आईपीएल की नौवीं और दसवीं टीम की रेस में फिलहाल अडानी ग्रुप (Adani Group) और संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) का नाम सबसे आगे चल रहा है. आईपीएल में एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है जिसे खरीदने की मंशा अडानी ग्रुप पहले ही जाहिर कर चूकी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | आईसीए ने प्रज्ञान ओझा को आईपीएल जीसी के लिये नामांकित किया

गौरतलब हो कि आईपीएल का 13वां सीजन इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला गया. इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस साल पहली बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि टीम का पहली बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. टीम के लिए पुरे सीजन में सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की.

Share Now

\