भारत से मिली हार से अभी तक नहीं उभरा पाक, पूर्व खिलाड़ी बासित अली का बेतुका बयान, कहा- मैच होते है फिक्स
बासित अली ने कहा कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में आए. एंकर से बातचीत के दौरान ये बात भी सामने आई कि पाकिस्तान को वर्ल्डकप से बाहर करने के लिए टीम इंडिया अपने आने वाले मैचों में से कुछ हार भी सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौर में मैच फिक्स भी किये जाते हैं.
वर्ल्ड कप 2019 अब बेहद रोमांचक हो गया है. सेमीफाइनल की तस्वीर अभी तक साफ़ नहीं हो सकी है. पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश- भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया अगले स्टेज में प्रवेश कर चूका है. इस बीच सभी देशों के टेलीविजन चैनलों पर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीम को लेकर डिबेट भी शुरू हो गयी है. ऐसी ही एक डिबेट पाकिस्तान के टीवी चैनल पर भी चल रही थी जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली बेतुका बयान दिया है. अली ने कहा है कि भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में आए.
एंकर से बातचीत के दौरान ये बात भी सामने आई कि पाकिस्तान को वर्ल्डकप से बाहर करने के लिए टीम इंडिया अपने आने वाले मैचों में से कुछ हार भी सकती है.
वीडियो: भारत के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, इन खिलाडियों पर जीत का दारोमदार
बता दें कि पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को मात दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा. अगले स्टेज में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे.