Bangladesh Women vs Scotland Women, 1st Match, Group B Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की कड़ी टक्कर देगी स्कॉटलैंड, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड (Photo Credits: Twitter)

Bangladesh Women National Cricket Team vs Scotland Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 1st Match: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) का आगाज आज से हो रहा हैं. टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. बांग्लादेश की कमान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) के हाथों में हैं. जबकि स्कॉटलैंड की कप्तानी कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce) करेंगी. ICC Women’s T20 World Cup 2024 Live Streaming: इस दिन से शुरू होगा महिला टी20 विश्व कप का महाकुंभ, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण

वार्मअप मुकाबलों में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था. अब बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलकर अपनी लय जारी रखना चाहेगी. दूसरी तरफ, अपने पहले वार्मअप मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदा था. स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस ने अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल में 1197 रन और 46 विकेट चटका चुकी हैं. जबकि, बांग्लादेश की कप्तान नाहिदा अख्तर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 87 मैचों में 99 विकेट दर्ज हैं. इन दिनों दिग्गजों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, स्कॉटलैंड की टीम को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी हैं. आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी हैं.

पिच रिपोर्ट

शारजाह की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंदबाजी करते समय धीमी गति से टर्न लेने वाले गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहता है. लेकिन बॉउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज भी फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. मौसम सुहाना रहेगा और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

मौसम रिपोर्ट

शारजाह के लिए मौसम पूर्वानुमान में मैच के दौरान दोपहर में धूप खिलने की संभावना बनी हुई हैं. जबकि बारिश की न्यूनतम संभावना होने की भविष्यवाणी की गई है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बांग्लादेश: शाथी रानी, ​​दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (कप्तान), ताज नेहर, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून.

स्कॉटलैंड: सास्किया हॉर्ले, सारा ब्राइस, कैथरीन ब्राइस (कप्तान), प्रियानाज चटर्जी, आइल्सा लिस्टर (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, राचेल स्लेटर, क्लो एबेल, अबता मकसूद.