Bangladesh Women Beat Ireland Women, 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 5 विकेट से रौंदा, फरगाना हक ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें BAN W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड
फरगाना हक (Photo Credits: Twitter)

Bangladesh Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team, 2nd ODI Scorecard: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 30 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला गया. दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने आयरलैंड (Ireland) को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. बांग्लादेश की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. BAN W vs IRE W 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को दिया 194 रनों की लक्ष्य, एमी हंटर ने खेली खुबसूरत पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

यहां देखें BAN W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले दूसरे वनडे में आयरलैंड की कप्तान एमी हंटर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम को दो तगड़े झटके लगे. इसके बाद कप्तान एमी हंटर और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बना सकीं. आयरलैंड की तरफ से कप्तान एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान कप्तान एमी हंटर ने 88 गेंदों पर आठ चौके लगाए. एमी हंटर के अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 37 रन बनाए.

बांग्लादेश की टीम को सुल्ताना खातून ने पहली कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. सुल्ताना खातून के अलावा नाहिदा अख्तर और शोर्ना अख्तर को एक-एक विकेट मिले. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 194 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की टीम ने ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज फरगाना हक ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली.

फरगाना हक के अलावा शर्मिन अख्तर ने 43 रन बनाए. आयरलैंड की टीम को ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. आयरलैंड की ओर से लौरा डेलानी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. लौरा डेलानी के अलावा अर्लीन केली, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और एवा कैनिंग ने एक-एक विकेट चटकाए. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार यानी 2 दिसंबर को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.