Bangladesh vs South Africa Test Head To Head: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में ऐसा है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 21 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

BAN vs SA (Photo: @BCBtigers/@ProteasMenCSA)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Test Head To Head: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 21 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम हाल ही में भारत का दौरान की थी. जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्रेश शुरुआत करना चाहेगी और पहले टेस्ट में मेहमान टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम अगस्त में अपनी आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ थी. जिसमें 40 रन से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 से कब्जा जमाया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: पहले टेस्ट में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

बता दें की बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 6 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 33 अंक और 34.38 पीसीटी है और टीम सातवें स्थान पर है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में साउथ अफ्रीका टीम 8 मैचों में 3 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के साथ 28 अंक है और 38.89 पीसीटी है और टीम पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट में अब तक 14 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 14 में से 12 मैचों में जीत दर्ज की हैं. इसके अलावा दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम अपने टेस्ट इतिहास में बार भी साउथ अफ्रीका को नहीं हरा सकी है. पिछली बार दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2022 में खेली गई थी. जहां बंगलदेश की टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था और मेहमान टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नाईम हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, सेनुरन मुथुसामी, डेविड बेडिंघम, काइल वेर्रेने (विकेटकीपर), विआन मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन

Share Now

\