Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: पहले टेस्ट में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
BAN vs SA (Photo: @ProteasMenCSA/@BCBtigers)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 21 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम हाल ही में भारत का दौरान की थी. जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्रेश शुरुआत करना चाहेगी और पहले टेस्ट में मेहमान टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम अगस्त में अपनी आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ थी. जिसमें 40 रन से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 से कब्जा जमाया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी बांग्लादेश, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें की बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 6 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 33 अंक और 34.38 पीसीटी है और टीम सातवें स्थान पर है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में साउथ अफ्रीका टीम 8 मैचों में 3 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के साथ 28 अंक है और 38.89 पीसीटी है और टीम पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट में अब तक 14 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 14 में से 12 मैचों में जीत दर्ज की हैं. इसके अलावा दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम अपने टेस्ट इतिहास में बार भी साउथ अफ्रीका को नहीं हरा सकी है.

पिच रिपोर्ट

आम तौर पर शेरे बांग्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों को मदद मिलती है. हालांकि मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता है वैसे वैसे तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और गति मिलने की उम्मीद है. ऐसे में ट्रैक पर मौजूद घास पहले कुछ दिनों के सुबह के सत्र में बल्लेबाजों के लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकती है. लेकिन खेल के अंतिम दिनों में पिच धीमी होने की संभावना है. जहां स्पिनर अहम भूमिका निभा सकतें हैं. टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद

बांग्लादेश की और से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा मोमिनुल हक और शादमान इस्लाम को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जp-content/uploads/2024/10/1-922389218-380x214.jpg" alt="Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: पहले टेस्ट में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम" title="Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: पहले टेस्ट में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम">

BAN vs SA (Photo: @ProteasMenCSA/@BCBtigers)