Bangladesh vs South Africa Test Cricket Stats: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, यहां जानें सीरीज से जुड़ी अन्य सभी अहम बातें

इस सीरीज में बांग्लादेश अपने घरेलू मैदान पर अपने स्पिनरों के दम पर एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद चुनौती पेश करने के लिए तैयार है. हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज़ में 0-2 की हार का सामना किया था.

BAN vs SA (Photo: @BCBtigers/@ProteasMenCSA)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मुकाबला कल यानी 21 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई हैं. इस सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) की कमान ऐडन मार्करम (Aiden Markram) के हाथों में हैं.

इस सीरीज में बांग्लादेश अपने घरेलू मैदान पर अपने स्पिनरों के दम पर एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद चुनौती पेश करने के लिए तैयार है. हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज़ में 0-2 की हार का सामना किया था. BAN vs SA 1st Test 2024 Preview: कल से शुरू हो रहा हैं बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई में टीम अपनी पहली टेस्ट जीत के लिए तैयार है. नजमुल हुसैन शांतो शानदार फॉर्म में हैं. नजमुल हुसैन शांतो ने पिछले 10 मैचों में 36 की औसत से 682 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका को अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में खेलना पड़ेगा. ऐडन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे. पिछले कुछ मुकाबलों में ऐडन मार्करम शानदार प्रदर्शन किया है. ऐडन मार्करम ने 6 मैचों में 46 की औसत से 501 रन बनाए हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहली बार साल 2002 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम एक बार भी साउथ अफ्रीका को नहीं हरा पाई है. बांग्लादेश की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका ने 4 मैच में जीत दर्ज है. वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

बता दें कि बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम ने 10 मैच की 18 पारियों में 21.66 की औसत से 390 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम के अलावा हबीबुल बशर के बल्ले से 5 टेस्ट में 301 रन निकले थे. जबकि, साउथ अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. ग्रीम स्मिथ के बल्ले से 8 मैच में 743 रन निकले थे. ग्रीम स्मिथ के अलावा पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने 6 टेस्ट की में 79 की औसत से 632 रन बनाए थे.

इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

साउथ अफ्रीका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पूर्व दिग्गज गेंदबाज मखाया नतिनी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. मखाया नतिनी ने 8 मैच की 16 पारियों में 16.37 की औसत से 35 विकेट झटके हैं. इस दौरान मखाया नतिनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है. मखाया नतिनी के अलावा डेल स्टेन 6 मैच में 17.35 की औसत से 28 विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/63 का रहा था. बांग्लादेश की तरफ से शहादत हुसैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच में सबसे ज्यादा 15 विकेट अपने नाम किए हैं. शहादत हुसैन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है.

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 21 अक्टूबर से ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. दोनों मुकाबले सुबह 9 बजे शुरू होंगे.

कुछ ऐसी है साउथ अफ्रीका की टीम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बांग्लादेश की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा होता है. ऐसे में साउथ अफ्रीका ने केशव महाराज को टीम में शामिल किया हैं.

पहले टेस्ट के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम

आगामी टेस्ट सीरीज में 2 मैच खेले जाने हैं. बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के लिए ही टीम चुनी है. टीम के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन आखिरी टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं.

दोनों टीमों पर एक नजर

पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (पहला टेस्ट नहीं खलेंगे), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पिएड्ट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन.

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्किन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की पहली पारी महज 194 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन; यहां देखें स्कोरकार्ड

When is SA vs AUS ICC WTC 2023-25 Final? जानें कब और कहां खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला, देखें फुल डिटेल्स

\