Bangladesh vs South Africa 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जामने उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा जाएगा. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा जाएगा. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब साउथ अफ्रीका की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर बांग्लादेश का उसी के घर में सूफड़ा साफ करने पर होगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की नजरें सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करने पर होगी. ऐसे में बांग्लादेश की टीम दूसरे टेस्ट को जीतने की पूरी कोशिश करेगी और सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Yashasvi Jaiswal New Record: वानखेड़े टेस्ट में रचा जाएगा नया इतिहास! इस मामले में यशस्वी जायसवाल बन जाएंगे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर मंगलवार से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच (Where to watch Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team)
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ का भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन. सेनुरन मुथुसामी, डेवाल्ड ब्रेविस
बांग्लादेश टीम: महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद. जाकिर हसन, खालिद अहमद, हसन मुराद, नाहिद राणा