Bangladesh vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 6th Match Pitch Report And Weather Update: रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दिखाएंगे अपना जलवा या बांग्लादेश के गेंदबाज रचेंगे इतिहास, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Bangladesh National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 6th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठवां मुकाबला आज यानी 24 फरवरी को बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप ए का चौथा मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच होगा. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. Bangladesh vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 6th Match Key Players To Watch Out: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन शिकस्त देकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. दूसरी ओर, बांग्लादेश को टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरूरत है. सेमीफाइनल के लिहाज दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे का बल्ला पहले मुकाबले में खामोस था. ऐसे में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. बांग्लादेश के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को मुकाबले में बेहतर करना जरूरी हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार और अनुभवी मुशफिकुर रहीम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. नजमुल हुसैन शांतो की टीम को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना है तो तेज गेंदबाजों को शुरुआती विकेट जल्दी लेने होंगे. न्यूजीलैंड की टीम का टॉप आर्डर बहुत मजबूत है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (BAN vs NZ ODI Head To Head)

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 45 वनडे मुकाबले खेले गए है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 33 मुकाबलों में बाजी मारी है. जबकि, बांग्लादेश ने सिर्फ 11 मैच जीते हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सिर्फ दो बार आपस में टकराई है, जहां दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है.

रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट (BAN vs NZ Match Pitch Report)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का छठवां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 242 रन रहा है, वहीं यहां सर्वाधिक वनडे स्कोर 337/3 है जो कि साल 2023 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन एक बार बल्लेबाज जम जाने के बाद बड़ी पारी खेल सकतें हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

मौसम का हाल (Rawalpindi Weather Report)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का छठवां मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा. मैच के दौरान रावलपिंडी का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 28-30°C के बीच रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के.