BAN vs AFG ODI Series: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी

अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में मोहम्मद नईम और अफिफ हुसैन की वापसी हुई है. वहीं पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से चूकने वाले तस्कीन अहमद को भी टीम में चुना गया है, जबकि यासिर अली, मृत्युंजय चौधरी और रॉनी तालुकदार को टीम से बाहर कर दिया गया है.

Shakib-Al-Hasan (Photo Credit: Bangladesh Cricket/ Twitter)

ढाका: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की अफगानिस्तान के खिलाफ पांच जुलाई से शुरू होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के लिए शनिवार को वनडे टीम में वापसी हुई है. मई में चेम्सफोर्ड में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान अंगुली में लगी चोट के कारण शाकिब अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, जिसे बांग्लादेश ने 546 रन से जीता था.

अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में मोहम्मद नईम और अफिफ हुसैन की वापसी हुई है. वहीं पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से चूकने वाले तस्कीन अहमद को भी टीम में चुना गया है, जबकि यासिर अली, मृत्युंजय चौधरी और रॉनी तालुकदार को टीम से बाहर कर दिया गया है. IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय खिलाड़ियों की हो सकती हैं छुट्टी, लिस्ट में बड़े दिग्गजों का नाम शामिल

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले तस्कीन अहमद अपनी चोट से उबर चुके हैं, वहीं नईम की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. वह ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जहां उन्होंने 16 पारियों में 71.69 की औसत और 91.64 के स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए थे. ऐसा समझा जा रहा है कि भारत में होने वाले विश्व कप में चयनकर्ता रॉनी के बैकअप ओपनर के तौर पर नईम को देख रहे हैं.

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले अफिफ ने पिछले महीने खत्म हुई डीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी वापसी हुई है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज ए टीम के खिलाफ तीन में से दो टेस्ट में बांग्लादेश ए टीम की कप्तानी की थी.

वहीं यासिर उन तीन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें पिछले महीने खेलने वाली वनडे टीम में होने के बाद बाहर किया गया है. यासिर चेम्सफोर्ड में तो एक भी मैच नहीं खेले थे लेकिन मार्च में सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ दो मैच खेले थे. वहीं चेम्सफोर्ड में वनडे डेब्यू करने वाले मृत्युंजय को तस्कीन के आने की वजह से बाहर होना पड़ा है.

शनिवार को टेस्ट खत्म होने के बाद अफगानिस्तान की टीम ढाका से वापस चली जाएगी. इसके बाद वे 1 जुलाई को वापस बांग्लादेश आएंगे और 5, 8 और 11 जुलाई को तीन वनडे चटगांव में और 12, 14 जुलाई को सिलहट में दो टी20 खेलेंगे.

बांग्लादेश का दल: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहिद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजु़र रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: दुबई में आयरलैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या संयुक्त अरब अमीरात के गेंदबाज बिखेरेंगे अपना जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Preview: आज संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Live Streaming In India: संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Live Streaming In India: संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\