Axar Patel Marriage: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल जल्द रचा सकते हैं शादी, जानें कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और आलराउंडर अक्षर पटक दोनों ही खिलाड़ी अपने निजी कारणों की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

अक्षर पटेल और मेहा पटेल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे (ODI) और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का भी चयन नहीं किया गया है. केएल राहुल और अक्षर पटेल को निजी कारणों की वजह से छुट्टी मिली है. केएल राहुल के बारे में तो यह यह खबर सामने आई हैं कि वह बॉलीवुड (Bollwyood) अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी करने वाले हैं, लेकिन अक्षर पटेल को लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं थी. अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षर पटेल भी जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होने वाली है. उसी तारीख के आसपास अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अक्षर पटेल की शादी मेहा पटेल से होने वाली है. अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा पटेल के बारे में कम ही लोगों को पता है. मेहा पटेल ने हाल के दिनों में अक्षर पटेल की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. लंबे समय से दोनों के रिलेशन में होने की चर्चा है. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs ENG Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

कौन हैं मेहा पटेल

बता दें कि अक्षर पटेल की होने वाली पानी मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और वह डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं. वह डाइट से संबंधित जानकारी भी लोगों से शेयर करती हैं. मेहा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखने से पता चलता है कि उन्हें ट्रेवल करना काफी ज्यादा पसंद है.

मेहा पटेल के इंस्टाग्राम हाइलाइट्स में उनकी दुबई, गोवा और स्कॉटलैंड की यात्राएं भी शामिल हैं. मेहा पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्राम पर करीब 21 हज़ार से ज़्यादा प्रशंसक हैं. मेहा पटेल के हाथ पर अक्षर पटेल के नाम का एक टैटू भी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षर पटेल ने मेहा को अपने 28वें बर्थडे पर प्रपोज किया था और इस दौरान दोनों ने सगाई भी कर ली थी.

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी सबको काफी प्रभावित किया है और दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा की गैरहाजिरी में उनकी जगह को भरा है. अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 4th T20I Match Scorecard: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रनों से रौंदा, शिवम दुबे के आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Score Update: गुवाहाटी में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

\