NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (Photo Credits: Twitter)

New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 21 दिसंबर को वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व स्टेडियम (Basin Reserve Stadium) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम को डकवर्थ-लुईस (DLS) पद्धति के तहत 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दिए 293 रनों का लक्ष्य, एन्नाबेल सदरलैंड ने जड़ा शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 291 रन बनाए. टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 81 गेंदों पर नाबाद 105 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान एलिसा हीली ने 34 रन बनाए जबकि ताहलिया मैक्ग्रा ने 30 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया, न्यूजीलैंड के लिए मौली पेनफोल्ड ने 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, एडेन कार्सन ने 9 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम 30.1 ओवर में 5 विकेट पर केवल 122 रन ही बना सकी. बारिश के कारण मैच को DLS पद्धति के तहत समाप्त किया गया, और न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 55 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि बेला जेम्स ने 27 रनों का योगदान दिया. मैडी ग्रीन 41 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गर्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। एलिसे पेरी और एशले गार्डनर ने भी 1-1 विकेट लिया.