नई दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1997-98 में कोका कोला कप (Coca-Cola Cup) के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम कंगारू टीम को हरा तो नहीं पाई लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए थे. जी हां इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए इस मैच में माइकल बेवन ने नाबाद 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.
दूसरी पारी से पहले दुबई के शारजाह स्टेडियम में धूल भरी आंधी चलने के कारण भारत को 46 ओवर में जीत के लिए 276 का लक्ष्य मिला. भारत के लिए पारी की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने की. सचिन और सौरव ने 8.3 ओवर में 38 रन बटोरे थे कि इसी लक्ष्य पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने गांगुली को 17 रन के स्कोर पर चलता किया. इस मुकाबले में भारतीय टीम 46 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 250 रन ही बना सकी, लेकिन इस मुकाबले में सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 131 गेदों का सामना कर 143 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान पांच छक्के और नौ चौके भी लगाए, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके. भारतीय टीम को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन नेट रन रेट के आधार पर उसने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया. मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया.
On that day when the sandstorm blew in to stop play - it was God announcing he had taken his seat - @sachin_rt told coach Gaekwad in the dressing room: "Don't worry I'll be there in the end."
India qualified for the final, but he paces the dressing room hissing, "I was not out." pic.twitter.com/2jN96Q5svL
— Ritesh (@Sachislife) April 21, 2020
मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को छह विकेट से मात देकर जीत हासिल की थी. इस मैच में भी सचिन तेंदुलकर के बल्ले से तूफानी शतकीय पारी निकली थी.