Australia vs India 2nd Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे में भी ऑस्ट्रेलिया को धुल चटाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: @CricketAus/@BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त को डबल करने की कोशिश होगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 बराबरी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: AUS W vs IND W 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है. हेजलवुड मामूली चोट के कारण गुलाबी गेंद के टेस्ट से बाहर हो गए. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. यह देखना खास होगा यह दोनों बल्लेबाज किसकी जगह लेते हैं.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम टेस्ट में कुल अब तक 108 बार भिड़ी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 108 में से 45 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि भारतीय टीम को 33 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 29 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड से इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. खासकर अपने घर में कंगारू टीम का रिकॉर्ड बेहतर है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से  एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कहां देखें?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्द होगी. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका सीधा प्रसारण उपलब्द होगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा , हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड