ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बॉल टैम्‍परिंग विवाद (Ball-tampering scandal) में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Photo: Getty)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बॉल टैम्‍परिंग विवाद (Ball-tampering scandal) में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने 'फॉक्स क्रिकेट' के साथ इंटरव्यू में अपना दुख साझा करते हुए कहा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों जेम्स सदरलैंड और पैट होवार्ड ने टीम में 'हर हाल में जीत' दर्ज करने की संस्कृति भरने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण टीम को गेंद से छेड़छाड़ करने जैसी विवादास्पद घटना से गुजरना पड़ा.

स्मिथ ने 'फॉक्स क्रिकेट' में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे याद है कि हम होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2016) से हार गए थे और यह हमारी टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचवीं हार थी. इससे पहले श्रीलंका में हमने तीन टेस्ट गंवाए थे. मुझे याद है कि जेम्स सदरलैंड और पैट होवार्ड कमरे में आए और उन्होंने वास्तव में कहा, 'हम आपको खेलने के लिए पैसे नहीं देते हैं, हम आपको जीतने के लिए पैसे देते हैं.'

यह भी पढ़ें- India vs Australia: चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में जड़ा दूसरा शतक मगर कप्तान विराट कोहली चूके, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

स्टीव स्मिथ ने कहा 'हम मैच गंवाने के लिए नहीं खेल रहे थे, हम जीत के उद्देश्य से मैदान पर उतरते थे और उसके लिये कोशिश करते थे और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते थे.' सदरलैंड ने इस घटना के बाद जहां मुख्य कार्यकारी के अपने पद से इस्तीफा दे दिया वहीं टीम प्रदर्शन से जुड़े अधिकारी होवार्ड को पिछले महीने स्वतंत्र समिति ने समीक्षा के बाद बर्खास्त कर दिया था. होवार्ड उन लोगों में थे जिन्होंने इस घटना के बाद स्मिथ और अन्य खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे.

यह बी पढ़ें- India vs Australia 3rd Test: वी वी एस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़, कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

ज्ञात हो कि बॉल टैम्‍परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं युवा बल्‍लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अगले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

AUstralia vs England, 5th Test Match Scorecard: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\