AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत से गदगद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने नाथन कल्टर नाइल की जमकर प्रशंसा की
एरोन फिंच (Photo Credits: Getty Images)

AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने वाले नाथन कल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) की जमकर तारीफ की. कल्टर नाइल की दमदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को यहां विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 15 रनों से जीत दर्ज की.

मैच के बाद फिंच ने नाइल की प्रशंसा करते हुए कहा, "कल्टर नाइल की पारी बेहतरीन थी. हमें हमेशा लगता था कि उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है और आज उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला."ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने हालांकि, माना कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: क्रिस गैफनी ने गेल को एक ही ओवर में दिया दो बार गलत आउट, तीसरी बार अंपायर कर बैठे ये भूल

फिंच ने कहा, "जब स्कोर 30/4 था तब मैं बहुत नर्वस था. हमने वापसी करने की कोशिश जारी रखी. 30 रन पर चार विकेट खोने के बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच साझेदारी हुई जिसने हमारी पारी को लंबा खींचा. गेंद के साथ भी हमने झुझारूपन दिखाया, मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है." टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से रविवार को होगा जबकि वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.