मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में जहां टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) से होना लगभग तय है. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की भिड़ंत फिक्स हो चुकी है. इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम छह जीत और दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है.
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस जीत-हार के अनुपात के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. वैसे, इन दोनों टीमों के राउंड रॉबिन स्टेज में एक-एक मैच बाकी हैं, जिसमें ये पॉइंट्स टेबल में ऊपर-नीचे हो सकती है लेकिन इतना तय है कि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच होना है. Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप में 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है रोहित शर्मा, नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रच देंगे इतिहास
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
मौजूदा वर्ल्ड कप के बाकी सभी मुकाबलों की ही तरह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर ही किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका शुरुआत से ही चैंपियन की तरह खेली नजर आई. हालांकि बीच में साउथ अफ्रीका को दो मुकाबले बुरी तरह गंवाने पड़े है. साउथ अफ्रीका की टीम एक मुकाबले में नीदरलैंड्स से हारी और दूसरे मुकाबले में उसे टीम इंडिया ने बुरी तरह रौंदा था. पाकिस्तान के खिलाफ भी साउथ अफ्रीका का मुकाबला रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ था. इन तीन मुकाबलों के अलावा साउथ अफ्रीका ने बाकी पांचों मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं. यह सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए खराब रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच एकतरफा गवाएं थे. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की और फिर बैक टू बैक लगातार छह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने बुरी से बुरी हालत में फंसकर भी मुकाबले अपने नाम किए. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका से बेहतर कहा जा सकता है.