AUS vs SA 2020: विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान खेल से ब्रेक लिया था. इसके बाद उन्होंने इस साल जनवरी में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. लेकिन भारत दौरे के लिए मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह मार्नस लाबुशैन को चुना गया था.
मैक्सवेल के अलावा उनके बीबीएल टीम साथी मार्कस स्टोयनिस को टीम में जगह नहीं मिली है. स्टोयनिस ने बीबीएल में पिछले महीने 79 गेंदों पर 147 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया को 21 फरवरी से जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
Glenn Maxwell ✔️
Marcus Stoinis ❌
Australia announce their white-ball squads ahead of the tour to South Africa! pic.twitter.com/7cQDjfRRmN
— ICC (@ICC) February 4, 2020
यह भी पढ़ें- INDvsAUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने की विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ, बताया हार का कारण
T20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिच मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
वनडे टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, मिच मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.