AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पाकिस्तान की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खता खोले आउट हो गए. नंबर 3 पर आए कप्तान शान मसूद ने बाबर आज़म के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: Virat Kohli's Super Plan To Siraj: विराट कोहली के मास्टर प्लान ने मोहम्मद सिराज को दिलाया विकेट, पूर्व कप्तान ने किया इशारा अगले ही गेंद पर मिली सफलता, देखें वीडियो
हालाँकि बाबर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए. इस बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके कारण सोशल मीीडिया पर तहलका मचा हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल मार्श ने 10 गेंदों में दो बार पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद को आउट किया. पहली बार शान मसूद नो बॉल के कारण बच गए, लेकिन दूसरी बार में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
देखें ट्वीट:
Mitchell Marsh got Shan Masood on the No Ball, 10 balls later Marsh redeems himself and asks the umpire if it's a fair delivery.pic.twitter.com/3GdSLcss4I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
I can't understand why no one is talking about this? When Shan Masood was out and it was a no ball, Rizwan was on the non-striker end and a no ball was given. But when Shan Masood was out for the second time and a no ball was checked, Shan was on both the striker and non-striker… https://t.co/Z300SrCFwI pic.twitter.com/NzzpCBwwgk
— Zeshan⁵⁶ 🇵🇰 (@ZH_Syed56) January 3, 2024
ऐसे में फैन्स ने तकनीकी इस्तेमाल को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर जमकर गुस्सा निकाला है. एक फैन ने इस घटना के वीडियो से स्क्रीनशॉट ले कर शेयर किया है. फैन ने लिखा है कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि कोई इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहा? जब शान मसूद आउट थे और यह नो बॉल थी, तब रिजवान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे और नो बॉल दी गई थी. लेकिन जब शान मसूद दूसरी बार आउट हुए और नो बॉल चेक की गई, तो शान स्ट्राइकर और नॉन-स्ट्राइकर दोनों छोर पर थे वाह, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तकनीक का दुरुपयोग करके पहले बाबर के साथ धोखा किया और अब शान मसूद के साथ ऐसा किया। बस आप पर शर्म आती है.’
इस दौरान, वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की जब पहली बार मिचेल मार्श की गेंद पर मसूद स्लिप में कैच आउट हुए और नो बॉल दिया गया तो, उस वक्त नॉन स्ट्राइकर एंड पर मोहम्मद रिजवान थे, लेकिन जब दूसरी दफा मसूद स्लिप में मार्श की गेंद पर लपके गए तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर मसूद खुद नजर आए.