AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 6 मैचों में 236 रन बनाए हैं. वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत कड़ी उनके कप्तान केन विलियमसन हैं. इसके अलावा ओपनर डेरिल मिचेल ने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की भिड़त होने जा रही है. न्यूजीलैंड साल 2019 से लेकर 2021 तक लगातार तीसरी आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आज के मैच में ओस की अहम भूमिका हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. NZ vs AUS, ICC T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप का विजेता

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बाद हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं, न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती हैं.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया हैं. साल 2016 में धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की महज 5 मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने ज्यादातर टी20 एक दूसरे के घरेलू मैदान पर खेले हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आरोन फिंच को 10,000 टी20 रन पूरे करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और छठे खिलाड़ी बनने के लिए 25 रनों की जरूरत है.

ग्लेन मैक्सवेल को टी20I में 100 छक्के पूरे करने वाले एरोन फिंच के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बनने के लिए बाड़ पर सात छक्के की जरूरत है.

डेविड वॉर्नर को टी20 क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने के लिए दो कैच की जरूरत है.

टिम सीफर्ट को टी20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरे करने के लिए 30 रन चाहिए

ग्लेन फिलिप्स ने इस साल 1376 टी20 रन बनाए हैं, जो 2021 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं.

मार्टिन गप्टिल (23) को टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बनने के लिए एक छक्के की जरूरत है.

मार्टिन गुप्टिल को ब्रेंडन मैकुलम के 637 के टैली को पार करने और टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन-स्कोरर बनने के लिए 49 रनों की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 6 मैचों में 236 रन बनाए हैं. वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत कड़ी उनके कप्तान केन विलियमसन हैं. इसके अलावा ओपनर डेरिल मिचेल ने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

Share Now

Tags

Aaron Finch Adam Milne Adam Zampa AUS vs NZ Australia vs New Zealand Daryl Mitchell David Warner Glenn Maxwell Glenn Phillips ICC T20 World Cup Final ICC T20 World Cup Final 2021 Ish Sodhi James Neesham Josh Hazlewood Kane Williamson Marcus Stoinis Martin Guptill Matthew Wade Mitchell Marsh Mitchell Santner Mitchell Starc New Zealand vs Australia NZ vs AUS Pat Cummins Steve Smith T20 World Cup Final T20 World Cup Final 2021 Tim Seifert Tim Southee Trent Boult आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल 2021 आरोन फिंच ईश सोढ़ी एडम जम्पा एडम मिल्ने ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड केन विलियमसन ग्लेन फिलिप्स ग्लेन मैक्सवेल जेम्स नीशम जोश हेजलवुड टिम साउदी टिम सीफर्ट टी20 विश्व कप फाइनल टी20 विश्व कप फाइनल 2021 ट्रेंट बोल्ट डेरिल मिचेल डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस मार्कस स्टोइनिस मार्टिन गप्टिल मिचेल मार्श मिचेल सेंटनर मिचेल स्टार्क मैथ्यू वेड स्टीव स्मिथ

\