AUS vs ENG 1st Test: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने पहले टेस्ट में रचा अनोखा इतिहास, 126 साल बाद किया ये कारनामा

इंग्लैंड के खिलाफ पैट कमिंस ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। पैट कमिंस ने एक ऐसा कारानामा दोहराया है, जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 126 साल पहले किया गया था. दरअसल, पहले टेस्ट में पैट कमिंस एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कप्तान बन गए हैं. कमिंस से पहले साल 1895 में जॉर्ज गिफेन ने ये कारनामा किया था.

पैट कमिंस (Photo Credits: Twitter)

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज हो गया हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने धमाल मचा दिया हैं. पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए 13.1 ओवर में महज 38 खर्च कर 5 इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कमिंस की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 147 रन पर ढेर हो गई. AUS vs ENG 1st Test: एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया ने की तूफानी गेंदबाजी, इंग्लैंड को महज 147 रन पर समेटा

इंग्लैंड के खिलाफ पैट कमिंस ने एक बड़ा इतिहास रच दिया. पैट कमिंस ने एक ऐसा कारानामा दोहराया है, जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 126 साल पहले किया गया था. दरअसल, पहले टेस्ट में पैट कमिंस एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कप्तान बन गए हैं. कमिंस से पहले साल 1895 में जॉर्ज गिफेन ने ये कारनामा किया था.

इसके अलावा पैट कमिंस के एक और उपलब्धि भी दर्ज हुई है. बतौर कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले दूसरे क्रिकेटर बने हैं. पैट कमिंस से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम दर्ज था. इमरान खान ने ये कारनामा 1982 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं. वहीं, बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नंबर वन पर हैं. 31 साल बाद एक ऐसा हुआ है कि किसी टेस्ट मैच की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज और नंवर वन बल्लेबाज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

ICC WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर खिसका भारत; जानें अन्य टीमों का हाल

AUS vs ENG 3rd Test Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच टेस्ट? बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला

\