AUS vs ENG 1st Test: पांचवीं बार नोबॉल पर हुए आउट डेविड वॉर्नर, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का आगाज हो गया हैं. ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एशेज सीरीज में बेहतरीन शुरूआत की है. वार्नर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार 94 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. AUS vs ENG 1st Test: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने पहले टेस्ट में रचा अनोखा इतिहास, 126 साल बाद किया ये कारनामा

डेविड वार्नर अपने टेस्ट करियर के 25वें शतक से चूक गए. पहले टेस्ट की पहली पारी में डेविड वॉर्नर काफी भाग्यशाली रहे. वे 17 रन बनाकर इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स की बॉल पर बोल्ड हो गए थे. लेकिन यह गेंद नोबॉल हो गई थी. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 343 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 196 रन की बढ़त बना ली है.

बता दें कि ये पांचवां मौका था जब डेविड वॉर्नर नोबॉल पर आउट हुए. साल 2014 में वार्नर टीम इंडिया के खिलाफ नोबॉल पर आउट हुए थे. इसके बाद उन्होंने 145 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. दूसरी बार साल 2016 में वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ एक जीवनदान मिला था. फिर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन पर नोबॉल पर आउट हुए थे. इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 56 रन पर जीवनदान मिला. इस मैच में वार्नर ने 154 रन जड़े थे. आज के मैच में एक जीवनदान मिलने के बाद वार्नर ने 94 रन बनाए.

इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने अबतक कुल 86 टेस्ट की 159 पारियों में 7311 रन बनाए हैं. इस दौरान वार्नर के बल्ले से 24 शतक और 30 अर्धशतक भी निकले हैं. वार्नर ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस पारी में डेविड वार्नर नाबाद थे. डेविड वार्नर ने वनडे में 18 और टी20 में एक शतक जड़ चुके हैं. तीनों फॉरमेट में डेविड वार्नर का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं.