AUS vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मैच में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम निर्धारित ओवरों में बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 382 रनों का लक्ष्य रखा है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए आज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत करते हुए 147 गेदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 166 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वॉर्नर के अलावा कप्तान आरोन फिंच ने 51 गेदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर और फिंच ने आज पहले विकेट के लिए 20.5 ओवर में 121 रनों की साझेदारी भी की.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 72 गेदों में 10 चौके की मदद से 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 32, मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 17, स्टीव स्मिथ ने 01 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 11 रन बनाए.
बांग्लादेश (Bangladesh) की बात करें तो सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. सरकार के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिया, वहीं रुबेल हुसैन ने ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट किया.