दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. बेहद रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा इतने ही छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए. केदार जाधव ने चोट के बाद भी 27 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
वैसे इस मैच को देखने भी कई खूबसूरत लड़कियां पहुंची थी. कुछ कैमरे में भी कैद हुई.
Man of the match: Cameraman #INDvBAN pic.twitter.com/j3UcrKzexy
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) September 28, 2018
Cameraman was never interested in the match!#INDvBAN pic.twitter.com/DqEYJBNrq8
— Riya (@riyaasrkk) September 28, 2018
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में निदास कप के फाइनल में भी टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई थी. वो मुकाबला भी बेहद रोमांचक हुई था और दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता था.