ये 5 खिलाड़ी एशिया कप में दिला सकते हैं भारत को फिर से बादशाहत
एशिया की महाकुंभ का शुरुवात होने में अब कुछ ही घंटे बचे हुए है. जिसमें एशिया की 6 टीमे अपनी बादशाहत दिखाने के लिए मैदान पर उतरेंगी. इस महाकुंभ की स्थापना सन 1984 में हुआ था. तब से भारत ने एशिया कप में 6 बार ये खिताब अपने नाम कर चूका है.
एशिया के महाकुंभ एशिया कप की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. जिसमें 6 टीम अपनी बादशाहत दिखाने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस महाकुंभ की स्थापना सन 1984 में हुई थी. तब से भारत एशिया कप में 6 बार ये खिताब अपने नाम कर चूका है. इस साल एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाला है. इंडियन क्रिकेट टीम एशिया कप 2018 को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वैसे इस टूर्नामेंट में भारत को केवल पाक से ही तगड़ी चुनौती मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
आपको बता दें कि एशिया कप 2018 में टीम इंडिया के इन पांच खिलाड़ीयों पर लोगों की खास नजर होगी, ये खिलाड़ी किसी भी वक्त किसी भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
रोहित शर्मा:
टीम इंडिया की कमान इस बार एशिया कप में रोहित शर्मा के हाथों में है. ये बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगा चूका है. इनका बल्ला आपको एशिया कप में चलता हुआ नज़र आ सकता है. एशिया कप में रोहित शर्मा अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया सीरीज आसानी से जीत सकती है. वैसे आईपीएल में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कप्तान रहते हुए उन्होंने बल्लेबाजी भी अच्छी की हैं.
महेंद्र सिंह धोनी:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से पूरा क्रिकेट जगत परिचित है. इनकी विकेट के पीछे सूझबूझ और चतुरता इन्हें अन्य खिलाडियों से अलग बनाती है. मुश्किल समय में अक्सर धोनी टीम इंडिया के संकटमोचक बनते है. एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है. अगर धोनी का बल्ला एशिया कप में चलता है तो इंडिया की जीत पक्की होगी.
जसप्रीत बुमराह :
जसप्रीत बुमराह की जितनी तारीफ की जाएं वह उनके लिए कम है. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज कभी भी मैच का रूख टीम इंडिया के पक्ष में बदल सकता है. बुमराह सिमित ओवेरो में और भी खतरनाक हो जाते हैं. जसप्रीत बुमराह यॉर्कर के विशेषज्ञ के रूप में भी माने जाते है. बुमराह डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी करने में भी सक्षम है. एशिया कप में विपक्षी खिलाडियों को बुमराह के यॉर्कर से बच पाना बहुत ही मुश्किल साबित होगा.
यजुवेंद्र चहल:
वर्तमान भारतीय क्रिकेट के सीमित ओवरों में स्पिन आक्रमण की अगुवाई यजुवेंद्र चहल के कंधे पर ही है. चहल के नाम टी-20 मैच में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम करने का कारनामा है. इस गेंदबाज ने भारत को कई मौकों पर मुसीबत से बाहर निकला है. इस बार एशिया कप में भी यजुवेंद्र चहल से टीम को बहुत अपेक्षाएं रहेंगी.
कुलदीप यादव:
कुलदीप यादव बाएं हाथ से कलाइयों के सहारे गेंद को घूमाते है जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों का दम निकल जाता है. यह चायनामैन गेंदबाज भारतीय मैदानों पर किसी भी बल्लेबाज के लिए पहेली बन जाता है. इनके बोलिंग की धार इसी से लगाया जा सकता है की ये ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम के खिलाफ हैट्रिक ले चुके है. इनकी ललचाती हुई गेंदे बल्लेबाजों को अपने तरफ खीच लाती है. जिससे बल्लेबाज इनके जाल में फंस जाता है और आउट हो जाते है.