Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रविंद्र जडेजा बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड्स, यहां देखें आंकड़ें

एशिया कप में इरफान पठान ने 22 विकेट चटकाए थे. रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट करके एशिया कप के इतिहास में अपना 23वां विकेट अपने नाम किया. वहीं ओवरऑल रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास की बराबरी की जिन्होंने 23 विकेट इस टूर्नामेंट में लिए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 228 रनों से गवा दिया था. अब श्रीलंका को लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मैच में रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लेते ही वनडे एशिया कप में इतिहास रच दिया. एक विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा अब इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं. इससे पहले पूर्व स्टार आलराउंडर इरफान पठान के साथ रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से नंबर एक पर थे. Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये दिग्गज बल्लेबाज, 'विस्फोटक' बल्लेबाजी में हैं माहिर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने वनडे क्रिकेट करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं. फिलहाल रविंद्र जडेजा पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं. रविंद्र जडेजा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बनने से भी केवल एक विकेट दूर हैं.

इस उपलब्धि को हासिल करते ही रविंद्र जडेजा सबसे अधिक वनडे विकेटों की सूची में श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे. इन दोनों आलराउंडरों ने ही अपना करियर 199 वनडे विकेटों के साथ समाप्त किया था. वनडे में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (337) और हरभजन सिंह (269) ही 200 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा हालांकि एक और कीर्तिमान के बेहद नजदीक हैं और अगले मैच में एक विकेट लेते ही वह 200 वनडे विकेट अपने नाम कर लेंगे. रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला विकेट लेते ही इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया हैं. अब एशिया कप में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए वनडे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

एशिया कप में इरफान पठान ने 22 विकेट चटकाए थे. रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट करके एशिया कप के इतिहास में अपना 23वां विकेट अपने नाम किया. वहीं ओवरऑल रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास की बराबरी की जिन्होंने 23 विकेट इस टूर्नामेंट में लिए थे.

वनडे में बन सकते हैं ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय स्पिन

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अभी तक 181 वनडे मैचों में 4.9 की इकॉनमी से 199 विकेट अपने नाम किए हैं. यानी रवींद्र जडेजा 200 विकेट पूरे करने से महज 1 विकेट दूर हैं. रवींद्र जडेजा से पहले टीम इंडिया के लिए महज 6 गेंदबाज ही वनडे क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा छू पाए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद रवींद्र जडेजा यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन सकते हैं.

Share Now

Tags

Afghanistan Asia Cup Asia Cup 2023 Babar Azam bangladesh BCCI hardik pandya Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav Nepal Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Sri Lanka Team India Team India and Pakistan Team India vs Afghanistan Team India vs Bangladesh Team India vs Nepal Team India vs Pakistan Team India vs Sri Lanka Virat Kohli अफगानिस्तान एशिया कप एशिया कप 2023 कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और नेपाल टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम नेपाल टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश टीम इंडिया बनाम श्रीलंका नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा विराट कोहली श्रीलंका श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Zimbabwe vs Afghanistan ODI Head To Head: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

ZIM vs AFG, 2nd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\