Asia Cup 2023: बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में मचाया हैं कोहराम, यहां जानें कैसा हैं 'हिटमैन' का प्रदर्शन
पिछला एशिया कप टी20 फॉरमेट में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. पिछले साल सुपर-4 चरण में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका ने हराया था और टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 16 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.
एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है. एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. IND vs IRE 1st T20I Pitch Report: शुक्रवार को खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला, मालाहाइड स्टेडियम में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जादू? जानें पिच रिपोर्ट
बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अब तक 2 सीजन में हिस्सा ले चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2018 में टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्ज़ा किया था. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था. वनडे फॉरमेट में खेले गए उस सीजन में भारत ने अपने 5 मैचों में जीत दर्ज की थी और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया एक मैच टाई पर खत्म हुआ था. उस सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2 बार हराया था.
जमकर बरसा था रोहित शर्मा का बल्ला
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 5 मैचों में 68.40 की औसत और 102.09 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए थे. शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. इसके साथ ही रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. रोहित शर्मा ने 105.67 की औसत और 93.51 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे. उस सीजन में शिखर धवन ने 2 और रोहित शर्मा ने 1 शतक जड़ा था.
कुलदीप यादव ने चटकाए थे 10 विकेट
साल 2018 में यूएई ने एशिया कप की मेजबानी की थी और टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. कुलदीप यादव ने 6 मैचों में 23.70 की औसत के साथ 10 विकेट झटके थे. कुलदीप यादव संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. कुलदीप यादव के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 10-10 विकेट हासिल किए थे. जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे.
रोहित की कप्तानी में 2022 में टीम इंडिया ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन
पिछला एशिया कप टी20 फॉरमेट में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. पिछले साल सुपर-4 चरण में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका ने हराया था और टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.