जडेजा के प्रदर्शन से रोहित शर्मा संतुष्ट, कही ये बड़ी बात

वनडे टीम से एक से भी ज्यादा वर्ष तक बाहर रहने वाले रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में शानदार वापसी की और भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस आल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है।

रविन्द्र जडेजा (Photo Credit-Getty)

दुबई:  वनडे टीम से एक से भी ज्यादा वर्ष तक बाहर रहने वाले रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में शानदार वापसी की और भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस आल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. रोहित ने कहा कि जडेजा ने वापसी करने की भूख दिखाते हुए मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया जबकि वह करीब 15 महीने तक सफेद गेंद के क्रिकेट से बाहर रहे.

रोहित ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब आप टीम से बाहर होते हो तो आपके अंदर खुद को साबित करने की भूख रहती है और आप किसी अन्य को साबित करने के बजाय खुद को साबित करना चाहते हो. ’’

Share Now

संबंधित खबरें

\