एशिया कप 2018: धोनी ने फिर संभाली टीम इंडिया की कमान, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक और बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. धोनी एशिया कप के साथ एक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit-Getty)

महेंद्र सिंह धोनी अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हो रहे एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में कप्तानी करेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा जिन्हें इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया है. ये बतौर कप्तान धोनी का 200वां मैच होगा. टीम इंडिया में माही के नाम से मशहूर धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वैसे इस मैच में रोहित शर्मा के आलावा शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और चहल को आराम दिया गया है. इन खिलाडियों की जगह लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को मौका दिया गया है.

पाकिस्तान के साथ रविवार को हुए मुकाबले में जीत के बाद भारत ने एशिया कप 2018 के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.

धोनी बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड:

भारत एक ओर जहां एशिया कप के फाइनल में जाने से खुश है, वहीं दूसरी ओर पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के लिए एशिया कप और खास है. महेंद्र सिंह धोनी एक और बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. दरअसल धोनी भारत के लिए वनडे में 10,000 हजार रन बनाने से मात्र 95 रन दूर हैं. धोनी ने अब तक 325 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं और नाम 10079 हैं. हालांकि, इसमें 174 रन उन्होंने एशिया-11 के लिए बनाये हैं. अब उन्हें भारत के लिए दस हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ 95 रन और चाहिए.

एमएस धोनी इन रनों को बनाने में कामयाब होते हैं तो वे यह मुकाम हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस से पहले सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, और राहुल द्रविड़ इस आंकड़े को पार कर चुके हैं.

हालांकि एशिया कप में धोनी को अपने बल्ले का कमाल दिखाने का कुछ खास मौका नहीं मिला और मौका मिलने पर वे बल्लेबाजी की बहुत अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के साथ ही धोनी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जारी एशिया कप के सुपर-4 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए धोनी के इंटरनेशनल करियर का 505 वां मैच था. भारत के लिए सबसे ज्यादा ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भारत के लिए सर्वाधिक 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs IRE W 2nd ODI 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को दिया 371 रनों की पहाड़ जैसा लक्ष्य, जेमिमा रोड्रिग्स ने ठोका पहला शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Bangladesh Squad For Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने की नजमुल हुसैन की नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, लिटन दास को नहीं मिला मौका

AUS-W vs ENG-W 1st ODI 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs IRE W 2nd ODI 2025 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, आयरलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\