एशिया कप 2018: भारत ने पाकिस्तान को फिर दी करारी मात, 9 विकेट से हराया

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लाजवाब पारी खेली. हिटमैन शर्मा और गब्बर शिखर दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए. दोनों ओपनर्स ने इस मैच में शतक जड़ा.

क्रिकेट Vandana Semwal|
एशिया कप 2018: भारत ने पाकिस्तान को फिर दी करारी मात, 9 विकेट से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया (Photo Credit- File Photo)

दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच में पकिस्तान को भारत से लगातार दूसरी बार मुहं की खानी पड़ी. भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया. मैच में पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए. पकिस्तान द्वारा भारत को 238 रनों का लक्ष्य दिया गया. पाकिस्तान की ओर पूर्व कप्तान शोएब मालिक ने 78 रन बनाए, कप्तान सरफराज़ अहमद ने 44 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए बुमराह, कुलदीप और चहल, तीनों ने 2-2 विकेट लिए.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लाजवाब पारी खेली. हिटमैन शर्मा और गब्बर शिखर दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए. दोनों ओपनर्स ने इस मैच में शतक जड़ा. शिखर धवन ने इस पारी में अपने वन डे करियर का 15 वां शतक लगाया. धवन 114 रन बनाकर रन आउट हुए. शिखर ने इस पारी में कप्तान शर्मा का भरपूर साथ दिया और टीम को जीत के बहुत करीब ले जाने में अपना योगदान दिया.

कप्तान रोहित शर्मा ने 111 रन बनाकर शानदार कप्तानी पारी खेली और टीम को पकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत और एशिया कप की लगातार चौथी जीत दिलाई. जीत का श्रेय भारत के गेंदबाजों की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी को जाता है.

पाकिस्तान के लिए पूर्व शोएब मलिक ने 90 गेंद पर 78 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाज पिछली बार के तरह इस बार भी पूरी तरह विफल रहे.

गौरतलब है कि एशिया कप में टीम इंडिया ने इससे पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई थी.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img