एशिया कप 2018: भारत की जीत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो ट्वीट किया उसे पढ़कर सभी को मजा आ जाएगा

भारत की यह पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत है. उसने ग्रुप चरण में भी 126 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत की आज की जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा.

जीत के बाद रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाडियों से हाथ मिलते हुए (Photo: IANS)

कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की पहले विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर लगातार दूसरे मैच में 63 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. पाकिस्तान ने भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया लेकिन रोहित (119 गेंदों पर नाबाद 111 रन) और धवन (100 गेंदों पर 114 रन) ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रोहित ने 19वां शतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये.

धवन ने अपनी 15वीं शतकीय पारी खेली जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 210 रन की साझेदारी की जो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ नया रिकार्ड है. भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट 238 रन बनाये. इससे पहले शोएब मलिक (90 गेंदों पर 78 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (44) ने तीसरे विकेट के लिये 107 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारा. भारत ने हालांकि अंतिम आठ ओवरों में केवल 44 रन देकर अच्छी वापसी की और पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन ही बनाने दिये.

यह भी पढ़े: भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद फिर उड़ा पाकिस्तान का मजाक

भारत की यह पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत है. उसने ग्रुप चरण में भी 126 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत की आज की जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा.

इस जीत के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेहद ख़ास ट्वीट किया है.

भारत को अगला मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं पाकिस्तान बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, इन धुरंधरों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच होगी काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

OMA vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Live Toss Updates: गल्फ टी20आई चैम्पियनशिप में ओमान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, कुवैत करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\