एशिया कप 2018: ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं हार्दिक पंड्या की जगह
हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप चरण के मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा (Photo: IANS)

टीम इंडिया ने बुधवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनो डिपार्टमेंट में पाकिस्तान से अच्छा खेली जिसका असर अंत के नतीजे पर देखने को मिला. वैसे इस मैच में टीम इंडिया को एक झटका भी लगा. मैच में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा. यह घटना पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में घटी जब यह आलराउंडर अपना पांचवां ओवर कर रहा था.

पंड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर लेट गये. जिस तरह से उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गे उसे देखकर लगता है कि वे आने वाले कुछ मैच मिस कर सकते हैं ऐसे में रोहित शर्मा को उनके रिप्लेसमेंट खोजना होगा. वैसे रोहित शर्मा के पास ये तीन खिलाड़ियों का आप्शन है.

अक्षर पटेल:

अक्षर बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वे लोअर आर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अक्षर पटेल ने अभी तक 38 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 50 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 100 का हैं. अक्षर पटेल पांड्या की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: भारत से हार के बाद ट्विटर पर उड़ रहा है पाकिस्तानी टीम का माजक

खलील अहमद:

रोहित शर्मा ने होंगकोंग के खिलाफ मैच में बाए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया था. खलील ने 3 विकेट झटक कर सभी को इम्प्रेस भी किया. पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्हें नहीं खिलने को लेकर सवाल भी खड़े किए गए. रोहित शर्मा चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह खलील अहमद को भी मौका दे सकते हैं.

केएल राहुल:

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केदार जाधव ने शानदार गेंदबाजी की और पांचवे गेंदबाज की भूमिका निभाई. केदार जाधव के प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा आने वाले मैचों में एक और बल्लेबाज को खिला सकते हैं. ऐसे में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था. इस साल के आईपीएल में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. रोहित शर्मा और रवि शास्त्री उन्हें भी टीम में जगह दे सकते हैं.